Search

आदम ऐसे कहाँ होते

आदम ऐसे कहाँ होते


 कंक्रीट के निर्जीव वन में

जानवर ठहरे भवन में

प्राणवायु लुप्त होती

और सभी अस्तित्व खोते

आदम ऐसे कहाँ होते


दृश्य दो में देख लो तुम

एक अलग संसार है

वन में जीवन फल रहा

बस वृक्ष ही आधार है


बीनते सूखी लकड़ियां

और फलों को तोड़कर

जी रहे हैं सब खुशी से

मुख्य धारा छोड़कर


सब सरलता से चले 

ऐसी यहां जीवन कहाँ

आते तब कुछ दूरदर्शी

मुख्य धारा से वहां 


अंदर अपने कपट पाले

मन में उनके ज़हर बोते

आदम ऐसे कहाँ होते


वहां पर धरती के नीचे

स्वर्ण का भंडार निकला

मुख्य धारा के मनुष्यों

के हृदय से ज्वार निकला


हर घड़ी कोशिश यही की

गांव विस्थापित करो 

भले कोई मर भी जाये

अपना तुम बस हित करो


कुचल डाला हरित वन को 

रह गए सब जीव सोते

आदम ऐसे कहाँ होते


कालचक्र ये जो है

कमाल अमरोही हुआ

गांव के मुखिया का छोरा

भोला विद्रोही हुआ है


एकजुट कर लोग को फिर

उस विनाश के बाद में 

चल दिया वन को बचाने

भोला दहके आग में


गांव के सारे बचे लोगों 

में दिल मे आग थी

भोला अकेला नहीं था

गजरानी उनके साथ थी


भीषण हुआ था द्वंद वो

लकड़ियों और कंक्रीट में

पर नहीं था शेष कुछ भी

हार में और जीत में


युद्ध मे कंक्रीट फिर 

लकड़ियों पर भारी पड़ा

और बेचारे भोला के 

हाथों पे फिर आरी पड़ा


था रुआंसा वो खड़ा

मच गया हाहाकार था

अगले क्षण कानो में उसके

गजरानी का हुंकार था


कुछ नहीं हां कुछ नहीं

हां कुछ नहीं अब सब गया

और वो कपटी गजा के

पैरों तले था दब गया


वन था उनका बच गया 

ये देवी की सौगात थी

लकड़ी जीती कंक्रीट से 

ये एकता की बात थी


कटा हाथ थामे हाथ में

वो खड़ा सबके साथ में

उस आग में रोते रोते

कहे

आदम ऐसे कहाँ होते

आदम ऐसे कहाँ होते।

ⒸAyush Raj Tiwari "Ayushman"

✴✴✴✴✴