Search

समय - हिंदी कविता



समय 


अधम पुरुष व अधर्मी राज़ा !
राम का अभिनय करनेवाला !
अखंड ज्योति को नाकारा है !
सच में नृप तम को धारा है !

चाल तुम्हारा "तेज़" रवि सा !शून्य क्षितिज़ में मेघ सुधा सा!
समय,शहद व समय है करवा!
देख रहा ज़ग समय का ज़लवा,! 

ज़ग में हमें, सब सताया है! समय क्लेश का विष लाया है!
समय को ज़ीवन दान दूंगा!
हर्षित हो विष-पान करूंगा!

राज़ा हो या रंक फ़कीरा !
चुभता नेज़ा(भाला)होता पीड़ा!
समय,सुहाग-सिन्दूर मिटाया! अद्भुत है प्रभु तेरी माया  !


✤ ✤ ✤






यह कविता अभिमन्यु प्रजापति जी (abhimanyukumar1629@gmail.com) के द्वारा लिखी गयी है।  अभिमन्यु जी बिहार के लखीसराय के रहने वाले है।  अगर आपको यह कविता पसंद आयी तो हमे निचे कमेंट कर के जरूर बताएं।  




हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले।