Search

तू बहुत पछतायेगा

तू बहुत पछतायेगा 

यूं तो नारी समाज का एक अभिन्न अंग है, किसी ने नारी की व्याख्या पुरुष के पूरक की तरह की है तो किसी ने स्त्री की महिमा करते हुए उसे अन्नपूर्णा, सरस्वती , लक्ष्मी तो किसी ने दुर्गा माना है , संसार के सृजन से लेकर नास तक औरत प्रासंगिक है फिर औरत की ये दसा क्यों, जहां एक तरफ हम नारी की तुलना पूज्य देवीयों से करते हैं वहीं न जाने कितने ही प्रकार से हम उनका अनादर भी करते हैं, आखिर ऐसा दोहरा चरित्र क्यों है हमारा नारी को लेकर , जब स्त्री के बिना संसार चल ही नही सकता तो फिर इस संसार को हमने क्यों पुरुष प्रधान बना रखा है, वो स्त्री जो अपने सपनो की , इक्छाओं की आहूति दे देती है ताकि उसके परिवार को दो जून की रोटी समय से मिले उसके इस परिश्रम को बलिदान को हम उसकी मजबूरी समझ लेते हैं. आज न हम इनकी इज़्ज़त करते हैं न अपने बच्चों को इनकी इज़्ज़त करना सिखाते हैं, और बस यहीं हम अवसर देते हैं एक ऐसी पिढी को पनपने की जो आगे चलकर नारी का सम्मान तो दूर उसके साथ सही भी न कर सके , देश स्वतंत्र हुआ पर हमारी मानसिकता नही , हमारी जिंदगी तो बदल दी हमने पर कभी ये कोसिस नही की की जिन्होने हमे जिंदगी दी उनके लिए भी कुछ काम हो उनका भी थोड़ा सम्मान हो , आज बहुत मंथन करने के बाद ये लगा कि आत्म सुधार ही समाज सुधार का पहला पायदान होता है


ये जमात-ए-मर्द अपनी कमी कुछ इस तरह छुपाते हैं,

खुद को औरतों की इज़्ज़त का ठेकेदार बताते हैं,

लूट लेते हैं सरेबाज़ार अस्मत किसी बेटी की,

और अपनी बेटियों को पर्दे में छुपाते हैं,

अरे कायरों उपरवाले के इंसाफ से कब तक बच पाओगे,
एक दिन तुम भी किसी बेटी के बाप कहलाओगे,
कल यही दिन तुम्हारे भी पास आएगा,
वक़्त की चक्की में तब तू भी पिसा जाएगा,
मत भूल की उसके घर है देर पर अंधेर नही,
बच जाए उसकी लाठी से तू इतना बड़ा तो शेर नहीं,
क्या होगा जब कल तेरी बेटी की चीखें कान में तेरे आएंगी,
जब घर आकर वो तुझे अपना हाल 
सुनाएगी,
याद रख उस वक़्त तू कितना पछतायेगा,
वो रोना दूसरे की बेटियों का जब याद तुझे आएगा,
सोच ले फिर कैसे तू अपनी बेटी से नज़रें मिलाएगा,
जब तुझे उसमे नज़र किसी और का चेहरा आएगा। 
~~~~~ अनुराग कुमार पाण्डेय 

कृप्या वीडियो देखे इनकी :



हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी हमे लिखे  फॉलो करें।
क्लिक करें : https://linktr.ee/tapeyourthoughts

और वीडियोस देखने के लिए क्लिक करें : https://youtu.be/sRgLmPSHchk